Question :

‘राजदरबार’ में कौन सा समास है?


A) अव्ययीभाव
B) तत्पुरुष
C) द्वंद्व
D) द्विगु

Answer : B

Description :


‘राजदरबार’ में सम्बन्ध तत्पुरुष समास है, इसका समास विग्रह – राजा का दरबार।

 

समास उदाहरण
 अव्ययीभाव  एकाएक, उपकूल
 द्वंद्व   जीव-जन्तु, जन्म-मरण
 द्विगु   षड्रस, त्रिपाद

 


Related Questions - 1


‘रसोईघर’ में कौन-सा समास है?


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीहि
C) द्वन्द्व
D) अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

 

सूची-I (शब्द) सूची-II (समास)
 (a) विदेशगमन  (i) बहुव्रीहि
 (b) गिरिधर  (ii) तत्पुरुष
 (c) देश-विदेश  (iii) अव्ययीभाव
 (d) यथाशीघ्र  (iv) द्वंद्व

A) a-(iii) b-(i) c-(ii) d-(iv)
B) a-(i) b-(iii) c-(iv) d-(ii)
C) a-(ii) b-(i) c-(iv) d-(iii)
D) a-(ii) b-(iv) c-(i) d-(iii)

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 4


‘रातोरात’ शब्द में समास है-


A) तत्पुरुष
B) द्वन्द्व
C) अव्ययीभाव
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 5


‘ युधिष्ठिर ’ किस समास का समस्तपद है?


A) कर्मधारय
B) अधिकरण तत्पुरुष
C) अलुक् तत्पुरुष
D) नज्ञ् तत्पुरुष

View Answer