निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) कार्बन
B) ग्रेफाइट
C) हीरा
D) स्वर्ण
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार युग्मों में से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) नामे : जमा
B) लाभ : वृद्धि
C) आय : व्यय
D) सम्पत्ति : देय
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्या-युग्म/समूह दिए गए हैं। उनमें से तीन युग्म/समूह किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा युग्म/समूह है, जो उस समूह में नहीं आता है?
A) 1, 2
B) 5, 24
C) 7, 50
D) 6, 35
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) एडमिरल
B) ब्रिगेडियर
C) कर्नल
D) मेजर
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार शब्द-युग्मों में से तीन शब्द-युम्म किसी प्रकार समान हैं अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) सिर-शरीर
B) कुत्त-बिल्ली
C) लाल-नीला
D) चीता-भेड़िया
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) बाजरा, चना, राई
B) कपास, गन्ना, खीरा
C) बाजरा, कपास, गन्ना
D) ककड़ी, खीरा, कपास