निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार शब्द-युग्मों में से तीन शब्द-युम्म किसी प्रकार समान हैं अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) मनुष्य-पृथ्वी
B) पक्षी-आकाश
C) मछली-जल
D) रेलगाड़ी-स्टेशन
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) सेल्लो
B) गिटार
C) गिटार
D) वायलिन
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 28
B) 42
C) 35
D) 65
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से कोई तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 48
B) 96
C) 59
D) 12
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) ह्रदय, मस्तिष्क, फेफड़ा
B) कान, पीठ, गुर्दा
C) प्लीहा, पाँव, तलवा
D) अँगुली, मुँह, ह्रदय
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) कमाण्डर
B) कोमोडोर
C) ब्रिगेडियर
D) एडमिरल