निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) आँख
B) नाक
C) कान
D) प्रकोष्ठ
Answer : D
Description :
प्रकोष्ठ के अतिरिक्त अन्य सभी शरीर के बाहरी अंग है|
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) हीरा
B) एल्युमीनियम
C) टंगस्टन
D) ताँबा
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार अक्षर युग्म दिए गए हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो उस समूह में नही आता है?
A) D C E B
B) P N Q S T
C) V K H G M
D) W P Z L H
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) बाजरा, चना, राई
B) कपास, गन्ना, खीरा
C) बाजरा, कपास, गन्ना
D) ककड़ी, खीरा, कपास
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से कोई तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 48
B) 96
C) 59
D) 12