निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार शब्द-युग्मों में से तीन शब्द-युम्म किसी प्रकार समान हैं अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) कागज-पेन्सिल
B) सिर-टोपी
C) स्याही-दवात
D) भेंट-लपेटन (आवरण)
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों, में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) फरवरी, सोमवार, रविवार
B) नई, जुलाई, दिसम्बर
C) रविवार, जनवरी, दिसम्बर
D) मार्च, अगस्त, सप्ताह
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से कोई तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 50
B) 120
C) 37
D) 145
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह विकल्प चुनिए जो इस समूह में नहीं आता है।
A) A 1 F 2 K 4
B) E 8 J 16 N 33
C) R 3 W 6 A 13
D) M 4 R 8 V 17
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) बाजरा, चना, राई
B) कपास, गन्ना, खीरा
C) बाजरा, कपास, गन्ना
D) ककड़ी, खीरा, कपास