Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार शब्द-युग्मों में से तीन शब्द-युम्म किसी प्रकार समान हैं अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) कागज-पेन्सिल
B) सिर-टोपी
C) स्याही-दवात
D) भेंट-लपेटन (आवरण)

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) स्नूकर
B) टेबिल टेनिस
C) बैडमिण्टन
D) बिलियर्ड

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार युग्मों में से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) फैशन - शैली
B) प्रिय - स्नेही
C) पुराना - प्राचीन
D) स्वामी - सेवक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।


A) ABCDE
B) IFGHO
C) APQRL
D) ULMNE

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से कोई तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?


A) 809
B) 648
C) 366
D) 497

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) गेहू
B) बाजरा
C) धान
D) तिल

View Answer