निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
534 : 625 : : 381 : ?
A) 446
B) 486
C) 492
D) 412
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं तथा इसके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
ग्रे बुक, ब्लू बुक, ऑरेंज बुक
A) पुस्तक
B) रेड बुक
C) सरकारी दस्तावेज
D) येलो बुक
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
MCTP : 8241511 : : XLDG : ?
A) 197232
B) 197252
C) 197253
D) 917252
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
बनाना : तोड़ना : : ?
A) पतला : छोटा
B) लम्बा : छोटा
C) मोटा : बड़ा
D) लम्बा : सबसे ऊपर
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
काउगर : दक्षिण अमेरिका : : ओकापी : ?
A) भारत
B) मध्य अफ्रीका
C) उत्तरी अमेरिका
D) पाकिस्तान
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
HAND, AND; TEAR, EAR; STAB, ?
A) TAB
B) STA
C) BAT
D) MAT