Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

EDUCATION : NOITACUDE : : INTELLIGENCE : ?


A) ECENGILLTEIN
B) ECNGEILLTENI
C) ECNEGILLETNI
D) ECNEGILLTENI

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


FI का LO से वही सम्बन्ध है, जो PS का ________ से है।


A) VY
B) VZ
C) WZ
D) UX

View Answer

Related Questions - 2


स्टील जिस प्रकार मिश्रधातु से सम्बन्धित है, उसी प्रकार जिंक सम्बन्धित है


A) धातु
B) मिश्रधातु
C) अधातु
D) हैलोजन

View Answer

Related Questions - 3


जिस प्रकार दूध का सम्बन्ध क्रीम से है, उसी प्रकार धान का सम्बन्ध किससे है?  


A) भूसी
B) चोकर
C) चावल
D) खेत

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।

 

Question :- AWAKE का सम्बन्ध _______ से है।


A) WAAKE
B) AKEWA
C) AEAWK
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

AZBY : DWEV: : HSIR : ?


A) JQKO
B) KPOL
C) KPLO
D) KOLP

View Answer