निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
अश्वशाला : घोड़ा : : सुअरबाड़ा : ?
A) गाय
B) भैंस
C) सुअर
D) मक्खी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
पैमाना : लम्बाई : : सिस्मोग्राफ : ?
A) रुधिर दाब
B) आर्द्रता
C) तापमान
D) भूकम्प
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(3, 18, 36)
A) (2, 10, 16)
B) (12, 72, 96)
C) (4, 24, 48)
D) (6, 42, 48)
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
डंडा, खम्भा, झण्डा
A) तख्ता
B) शहतीर
C) धुरा (दण्ड या शाफ्ट)
D) इमारती लकड़ी
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा
A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(6, 30, 90)
A) (6, 42, 86)
B) (7, 42, 218)
C) (6, 24, 70)
D) (8, 48, 192)