निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
11 : 132 : : ? : ?
A) 10 : 100
B) 9 : 90
C) 13 : 169
D) 15 : 250
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
सिंह, बाघ, तेन्दुआ
A) चीता
B) मांसाहारी
C) सर्कस
D) चिड़ियाघर
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
BEAK : ORNX : : FILM : ?
A) RUXY
B) MLIF
C) SVYZ
D) URON
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
आऐसिस (नखलिस्तान) : रेगिस्तान : : ? : सागर
A) द्वीप
B) प्रायद्वीप
C) बैकवाटर (अप्रवाही)
D) चट्टान (क्लिफ)
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
सड़क, बस, ड्राइवर
A) ट्रैक, ट्रैन, यात्री
B) आकाश, हवाई जहाज, पॉयलेट
C) कागज, पत्र, पढ़ने वाल
D) घड़ी, जहाज, समुन्द्र
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
अँधेरा : प्रकाश : : ?
A) अपवित्र : संदूषित
B) उपार्जित : संचित
C) अस्वस्थ : रोगग्रस्त (विकृत)
D) गरम : ठण्डा