निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
11 : 132 : : ? : ?
A) 10 : 100
B) 9 : 90
C) 13 : 169
D) 15 : 250
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।
A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
लीरा, दीनार, यूरो
A) मुद्रा
B) मीरा
C) रुपया
D) हीरा
Related Questions - 3
जिस प्रकार जर्नलिस्ट का सम्बन्ध होता है समाचारों से उसी प्रकार फिलाटेलिस्ट का सम्बन्ध होता है।
A) ट्रेन
B) मेडीसिन
C) पोस्टल स्टाम्प
D) एनीमल हसबैड्री
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(8, 40, 56)
A) (3, 15, 21)
B) (7, 28, 49)
C) (5, 20, 45)
D) (6, 24, 36)
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
435 : 768 : : 324 : ?
A) 657
B) 567
C) 765
D) 675