Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

SAND : QCLF : : DUNE : ?


A) BWLG
B) BWLH
C) BVLG
D) BWMG

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।

 

Question :- AWAKE का सम्बन्ध _______ से है।


A) WAAKE
B) AKEWA
C) AEAWK
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

चोट : दर्द : : ?


A) श्रेणी : योग्यता
B) गड़गड़ाहट : तड़ित
C) घूर्णन : मन्थन
D) विषयवस्तु : श्रम

View Answer

Related Questions - 3


अनूठापन का साधारण से वही सम्बन्ध है, जो पुरानापन का ______________ से है।


A) आदर्श
B) पुरातनता
C) नयापन
D) संस्कृति

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

BEGK : ADFJ : : PSVY : ?


A) ORUX
B) ROUX
C) LQUT
D) LOQT

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।

 

टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा


A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं

View Answer