Question :

केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 18 थी
2 वर्तमान में केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 36 है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?


A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची

View Answer

Related Questions - 2


नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता किस अनुच्छेद में है ?


A) 44
B) 46
C) 45
D) 48

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

 

1 कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रुप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत मे किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता है
2 कोई व्यक्ति, भारत के किसी भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्यक्षेत्र मे कम-से-कम पाँच वर्ष कोई पद धारण नहीं किया हो।


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?


A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान में तीन प्रकार की सेवाओं का उल्लेख है जो कि इस प्रकार है -


A) नौसेना, वायु सेना तथा थल सेना।
B) असैनिक, सैनिक तथा अर्द्ध-सैनिक
C) अखिल भारतीय सेवाएं, केन्द्रीय सेवाएं तथा राज्जीय सेवाएं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer