Question :

जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो, उसे कौन-सा समास कहते हैं?


A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द्व

Answer : C

Description :


जिस समास का (पूर्व पद) पहला पद अव्यय तथा प्रधान हो, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं, जैसे – अनु, आ, प्रति, भर, यथा।

शेष विकल्प-

 

समास  उदाहरण
 सम्बन्ध  पराधीन, विद्यासागर
 कर्मधारय  अधमरा, परमानन्द
 द्वन्द्व  नर-नारी, छल-कपट

 


Related Questions - 1


ई + आ = या। किस सन्धि में इस प्रकार समानार्थी शब्द हैं- का परिवर्तन होता है?


A) गुण सन्धि
B) अयादि सन्धि
C) यण् सन्धि
D) वृद्धि सन्धि

View Answer

Related Questions - 2


‘कल्पांत’ मे दीर्घ सन्धि है, इसका विच्छेद ‘कल्प + अंत’ होता है।


A) गुण सन्धि
B) यण् सन्धि
C) दीर्घ सन्धि
D) व्यंजन सन्धि

View Answer

Related Questions - 3


‘जगन्नाथ’ शब्द में सही सन्धि है-


A) स्वर सन्धि
B) विसर्ग सन्धि
C) व्यंजन सन्धि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मदोन्मत्त का विच्छेद क्या होगा?


A) मदन + उन्मत्त
B) मदो + मत्त
C) मद + उन्मत
D) मदन + मत्त

View Answer

Related Questions - 5


‘विद्यालय’ का सही सन्धि-विच्छेद कीजिए।


A) विद्या + आलय
B) विद्य + आलय
C) विद्य + ओलय
D) विद्यया + आलय

View Answer