Question :

जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो, उसे कौन-सा समास कहते हैं?


A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द्व

Answer : C

Description :


जिस समास का (पूर्व पद) पहला पद अव्यय तथा प्रधान हो, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं, जैसे – अनु, आ, प्रति, भर, यथा।

शेष विकल्प-

 

समास  उदाहरण
 सम्बन्ध  पराधीन, विद्यासागर
 कर्मधारय  अधमरा, परमानन्द
 द्वन्द्व  नर-नारी, छल-कपट

 


Related Questions - 1


निम्न सन्धि-विच्छेद की सन्धि के लिए सही विकल्प चुनिये।

 

सु + उक्ति


A) सक्ति
B) सेक्ति
C) सूक्ति
D) सैक्ति

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किस शब्द में यण् सन्दि है?


A) दंतौष्ठ
B) वसंतर्तुः
C) देव्यागम
D) मदान्मत

View Answer

Related Questions - 3


‘पुरस्कार’ में कौन-सी सन्धि है?


A) स्वर सन्धि
B) व्यंजन सन्धि
C) विसर्ग सन्धि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘मम + ऐश्वर्य’ की सन्धि है।


A) ममाश्वर
B) ममैश्वर्य
C) ममेश्वर
D) मेमेश्वर

View Answer

Related Questions - 5


‘दुरात्मा’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) दू + आत्मा
B) दुह + आत्ता
C) दुः + आत्मा
D) दूर + आत्मा

View Answer