Question :

जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो, उसे कौन-सा समास कहते हैं?


A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द्व

Answer : C

Description :


जिस समास का (पूर्व पद) पहला पद अव्यय तथा प्रधान हो, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं, जैसे – अनु, आ, प्रति, भर, यथा।

शेष विकल्प-

 

समास  उदाहरण
 सम्बन्ध  पराधीन, विद्यासागर
 कर्मधारय  अधमरा, परमानन्द
 द्वन्द्व  नर-नारी, छल-कपट

 


Related Questions - 1


‘तथापि’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है-


A) तथ + अपि
B) तथा + पि
C) तथा + अपि
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘देशाभिमान’ में प्रयुक्त सन्धि का नाम है-


A) दीर्घ सन्धि
B) विसर्ग सन्धि
C) व्यंजन सन्धि
D) गुण सन्धि

View Answer

Related Questions - 3


‘निष्कपट’ शब्द का संधि-विच्छेद है-


A) निः + कपट
B) निष् + कपट
C) नि + कपट
D) निश् + कपट

View Answer

Related Questions - 4


अन्ततोगत्वा का सन्धि विच्छेद होगा-


A) अन्ततः + गत्वा
B) अन्ततो + गत्वा
C) अनतः + तोगत्वा
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘व्याप्त’ में सन्धि है-


A) गुण सन्धि
B) दीर्घ सन्धि
C) यण् सन्धि
D) अयादि सन्धि

View Answer