Question :

‘निर्गुण’ का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) निर + गुण
B) नि + गुण
C) निः + गुण
D) निर + गुण

Answer : C

Description :


‘निर्गुण’ का विच्छेद निः + गुण (विसर्ग सन्धि) है।

नियम – यदि विसर्ग के पहले ‘अ’ और ‘आ’ को छोड़कर कोई दूसरा स्वर आये और विसर्ग के बाद कोई स्वर हो या किसी वर्ग का तृतीय, चतुर्थ, पंचम वर्ण हो या य, र, ल, व, ह ह, तो विसर्ग के स्थान पर ‘र्’ हो जाता है, जैसे – निः + मल = निर्मल


Related Questions - 1


‘वीरांगना’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है।


A) वीरांग + ना
B) वीर + अंगना
C) वीर + अंगना
D) वीरां + अगना

View Answer

Related Questions - 2


‘देवेश’ का संधि-विच्छेद है?


A) देव + इश
B) दव + ईश
C) देवे + ईश
D) देव + ईश

View Answer

Related Questions - 3


‘अतएव’ शब्द का सही सन्धि-विच्छेद है-


A) अत + एव
B) अति + एव
C) अती + एवं
D) अतः + एव

View Answer

Related Questions - 4


संविधान का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) सं + विधान
B) संवि + धान
C) सम् + विधान
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘सूर्योदय’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है-


A) सूर्यो + दय
B) सूर्य + उदय
C) सूर्यः + उदय
D) सूर्ये + उदय

View Answer