Question :

‘विसर्ग’ के साथ स्वर अथवा व्यंजन के संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे किस संधि के नाम से जानते हैं?


A) स्वर सन्धि
B) व्यंजन सन्धि
C) विसर्ग सन्धि
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


विसर्ग के साथ स्वर अथवा व्यंजन के संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे विसर्ग सन्धि के नाम से जानते हैं।

दो स्वरों के मेल से उत्पन्न विकार अथवा रुप – परिवर्तन को स्वर सन्धि कहते हैं।

व्यंजन से स्वर अथवा व्यंजन के मेल से उत्पन्न विकार को व्यंजन सन्धि कहते हैं।


Related Questions - 1


दिये विकल्पों में से ‘स्वागत’ का विच्छेद क्या होगा?


A) स्व + अगत
B) सु + आगत
C) स्व + आगत
D) स्वा + गत

View Answer

Related Questions - 2


‘पवित्र’ का सन्धि-विच्छेद है-


A) पो + इत्र
B) पव + इत्र
C) पौ + इत्र
D) प + इत्र

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा व्यंजन सन्धि नहीं है-


A) उद्धरण
B) तद्धित
C) वाग्जाल
D) रसायन

View Answer

Related Questions - 4


स्वेच्छा का विच्छेद क्या होगा?


A) सु + इच्छा
B) स्वे + इच्छा
C) स्व + इच्छा
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘महाशय’ शब्द का सही सन्धि-विच्छेद है-


A) महः + आशय
B) मह + आशय
C) महा + आशय
D) महाश् + अय

View Answer