Question :

किस शब्द में विसर्ग सन्धि है?


A) मतैक्यम्
B) महौषधि
C) तरोश्छाया
D) विष्णवे

Answer : C

Description :


तरोश्छाया में विसर्ग सन्धि है, इसका विच्छेद ‘तिरोः + छाया’ है। मतैक्यम् का विच्छेद मत + ऐक्यम् (वृद्धि सन्धि), महौषधि का विच्छेद महा + औषधि (वृद्धि सन्धि), विष्णवे का विच्छेद विष्णु + ए (अयादि सन्धि) है।


Related Questions - 1


यदि ‘अ’ या ‘आ’ के आगे ‘इ’ या ‘ई’ आए तो दोनों के मिलने से _____________ बनता है।


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


‘शयन’ का सन्धि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) शे + अन
B) शय + अन
C) सहाय + अन
D) शा + अन

View Answer

Related Questions - 3


‘तपोवन’ में कौन-सी संधि है?


A) स्वर सन्धि
B) व्यंजन सन्धि
C) विसर्ग सन्धि
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


नवोढ़ा का सन्धि-विच्छेद है-


A) नव + उढ़ा
B) नवो + ढ़ा
C) नव + ऊढ़ा
D) न + ओढ़ा

View Answer

Related Questions - 5


‘वृक्षच्छाया’ का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) वृक्ष + छया
B) वृक्ष + च्छाया
C) वृक्षच् + छाया
D) वृक्ष + छाया

View Answer