Question :
A) अ + अ = ऐ
B) अ + ऐ = ऐ
C) आ + ए =ऐ
D) आ + ऐ = ऐ
Answer : D
महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य मैं कौन –सा संधि नियम समाहित है?
A) अ + अ = ऐ
B) अ + ऐ = ऐ
C) आ + ए =ऐ
D) आ + ऐ = ऐ
Answer : D
Description :
महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य में आ + ऐ = ऐ सन्धि निमय समाहित है, जो कि वृद्धि स्वर संधि का उदाहरण है।
अ या आ के बाद यदि ए, ऐ हो तो इनके स्थान पर ‘ऐ’ तथा अ या आ के बाद ओ, औ हो तो इनके स्थान पर ‘औ’ हौ जाता है। ‘ऐ’ तथा ‘औ’ स्वर ‘वृद्धि स्वर’ कहलाते हैं. अतः इस संधि वृद्धि संधि कहते हैं।
जैसे –
अ/आ + ए/ऐ = ऐ
एक + एक = एकैक मत + ऐक्य = मतैक्य
अ/आ + ओ/औ = औ
वन + औषध = वनौषध परम + ओज = परमौज
Related Questions - 1
‘जीवैषणा’ का सही सन्धि-विच्छेद कीजिए।
A) जीव + ऐषण
B) जीव + एषणा
C) जीवै + षणा
D) जीव + ऐषणा
Related Questions - 2
‘संहार’ का सही संधि-विच्छेद क्या होता है?
A) सन + हार
B) सन् + हार
C) सम + हार
D) सम् + हार
Related Questions - 3
कनकटा का विच्छेद क्या होगा ?
A) कन + कटा
B) कान + कटा
C) दोनों रुप सही है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न सन्धि-विच्छेद की सन्धि के लिए सही विकल्प चुनिये।
सु + उक्ति
A) सक्ति
B) सेक्ति
C) सूक्ति
D) सैक्ति