Question :

महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य मैं कौन –सा संधि नियम समाहित है?


A) अ + अ = ऐ
B) अ + ऐ = ऐ
C) आ + ए =ऐ
D) आ + ऐ = ऐ

Answer : D

Description :


महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य में आ + ऐ = ऐ सन्धि निमय समाहित है, जो कि वृद्धि स्वर संधि का उदाहरण है।

अ या आ के बाद यदि ए, ऐ हो तो इनके स्थान पर ‘ऐ’ तथा अ या आ के बाद ओ, औ हो तो इनके स्थान पर ‘औ’ हौ जाता है। ‘ऐ’ तथा ‘औ’ स्वर ‘वृद्धि स्वर’ कहलाते हैं. अतः इस संधि वृद्धि संधि कहते हैं।

जैसे –

अ/आ + ए/ऐ = ऐ

एक + एक = एकैक        मत + ऐक्य = मतैक्य

अ/आ + ओ/औ = औ

वन + औषध = वनौषध     परम + ओज = परमौज


Related Questions - 1


‘तदाकार’ का शुद्ध सन्धि-विच्छेद है-


A) तद + आकार
B) तत् + आकार
C) तदा + कार
D) तदा + आकार

View Answer

Related Questions - 2


‘निश्छल’ का संधि-विच्छेद है-


A) निः + चल
B) निः + छल
C) निः + च्छल
D) निश + छल

View Answer

Related Questions - 3


‘अक्षोहिणी’ का सन्धि-विच्छेद है-


A) अक्षः + हिणी
B) अक्ष + ऊहिनी
C) अक्षो + अहिणी
D) अक्ष + ओहिणी

View Answer

Related Questions - 4


कवीश्वर में कौन-सी सन्धि है?


A) दीर्ध सन्धि
B) गुण सन्धि
C) व्यंजन सन्धि
D) स्वर सन्धि

View Answer

Related Questions - 5


‘प्रत्येक’ का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) प्रत्य + एक
B) प्रति + एक
C) प्रति + ऐक
D) प्रत्ये + एक

View Answer