Question :

‘उद्धत’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) उत + हट
B) उद + हत
C) उद्द + धत
D) उत् + हत

Answer : D

Description :


‘उद्धत’ का विच्छेद उत् + हत (व्यंजन सन्धि) है।

नियम – यदि वर्गों के अंतिम वर्णों को छोड़ शेष वर्णों के बाद ‘ह’ आए, तो ‘ह’ पूर्व वर्ण के वर्ग का चतुर्थ वर्ण हो जाता है और ‘ह्’ के पूर्ववाला वर्ण अपने वर्ग का तृतीय वर्ण।

जैसे – वाक् + हरि = वाग्धरि


Related Questions - 1


 निम्नलिखित में यह सन्धि-विच्छेद सही है।


A) परम + आत्मा
B) अरम + आत्म
C) परमा + आत्मा
D) पर + मात्मा

View Answer

Related Questions - 2


‘आच्छादन’ शब्द में कौन-सी संधि है-


A) स्वर संधि
B) व्यंजन संधि
C) विसर्ग संधि
D) अयादि संधि

View Answer

Related Questions - 3


‘मनोरम’ का संधि-विच्छेद है-


A) मन + ओरम
B) मन + रम
C) मनो + रम
D) मनः + रम

View Answer

Related Questions - 4


‘सरयुर्मि’ में सन्धि है-


A) दीर्घ
B) यण्
C) व्यंजन
D) स्वर

View Answer

Related Questions - 5


‘तल्लीन’ शब्द में सही सन्धि-विच्छेद है-


A) तल् + लीन
B) तद् + लीन
C) तत + लीन
D) तत् + लीन

View Answer