Question :

‘उद्धत’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) उत + हट
B) उद + हत
C) उद्द + धत
D) उत् + हत

Answer : D

Description :


‘उद्धत’ का विच्छेद उत् + हत (व्यंजन सन्धि) है।

नियम – यदि वर्गों के अंतिम वर्णों को छोड़ शेष वर्णों के बाद ‘ह’ आए, तो ‘ह’ पूर्व वर्ण के वर्ग का चतुर्थ वर्ण हो जाता है और ‘ह्’ के पूर्ववाला वर्ण अपने वर्ग का तृतीय वर्ण।

जैसे – वाक् + हरि = वाग्धरि


Related Questions - 1


‘सरयुर्मि’ में सन्धि है-


A) दीर्घ
B) यण्
C) व्यंजन
D) स्वर

View Answer

Related Questions - 2


‘सदाशय’ का सही सन्धि-विच्छेद होगा-


A) सद + आशय
B) सतत + आशय
C) सत् + आशय
D) सदा + आशय

View Answer

Related Questions - 3


‘द्वावपि’ का संधि-विच्छेद होगा-


A) द्व + आवपि
B) द्वौ + अपि
C) दव + अयापि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘मनः + रमा’ में सन्धि करने से जो शब्द बनेगा, उसका संबंध किस सन्धि से होगा?


A) विसर्ग सन्धि
B) स्वर सन्धि
C) व्यंजन सन्धि
D) भाव सन्धि

View Answer

Related Questions - 5


पयोधि का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) पयः + धि
B) पयः + दधि
C) पयः + उदधि
D) पयः + दधी

View Answer