Question :

‘उद्धत’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) उत + हट
B) उद + हत
C) उद्द + धत
D) उत् + हत

Answer : D

Description :


‘उद्धत’ का विच्छेद उत् + हत (व्यंजन सन्धि) है।

नियम – यदि वर्गों के अंतिम वर्णों को छोड़ शेष वर्णों के बाद ‘ह’ आए, तो ‘ह’ पूर्व वर्ण के वर्ग का चतुर्थ वर्ण हो जाता है और ‘ह्’ के पूर्ववाला वर्ण अपने वर्ग का तृतीय वर्ण।

जैसे – वाक् + हरि = वाग्धरि


Related Questions - 1


‘सरयुर्मि’ में सन्धि है-


A) दीर्घ
B) यण्
C) व्यंजन
D) स्वर

View Answer

Related Questions - 2


‘गौः + चरति’ की सन्धि है-


A) गोस्चरति
B) गौचरति
C) गौश्चरति
D) गौहचरति

View Answer

Related Questions - 3


‘परोपकार’ शब्द का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) परा + उपकार
B) परो + पकार
C) परोप + कार
D) पर + उपकार

View Answer

Related Questions - 4


‘अत्यावश्यक’ का सन्धि-विच्छेद है-


A) अति + आवश्यक
B) अत्य + आवश्यक
C) अत्या + वश्यक
D) अत + आवश्यक

View Answer

Related Questions - 5


‘नैतत्’ में सन्धि-विच्छेद होगा-


A) न + ऐतत्
B) न + एतत
C) ना + एतत्
D) ना + इतत्

View Answer