Question :

‘उद्धत’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) उत + हट
B) उद + हत
C) उद्द + धत
D) उत् + हत

Answer : D

Description :


‘उद्धत’ का विच्छेद उत् + हत (व्यंजन सन्धि) है।

नियम – यदि वर्गों के अंतिम वर्णों को छोड़ शेष वर्णों के बाद ‘ह’ आए, तो ‘ह’ पूर्व वर्ण के वर्ग का चतुर्थ वर्ण हो जाता है और ‘ह्’ के पूर्ववाला वर्ण अपने वर्ग का तृतीय वर्ण।

जैसे – वाक् + हरि = वाग्धरि


Related Questions - 1


‘अभि + उदय’ की सन्धि कीजिए-


A) अभ्युदय
B) अभ्योदय
C) अभीउदय
D) अभिउदय

View Answer

Related Questions - 2


 निम्नलिखित में यह सन्धि-विच्छेद सही है।


A) परम + आत्मा
B) अरम + आत्म
C) परमा + आत्मा
D) पर + मात्मा

View Answer

Related Questions - 3


दो वर्णो के मेल से होने वाले विकार या परिवर्तन को कहते हैं-


A) संधि
B) समास
C) उपसर्ग
D) प्रत्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘उत् + ज्वल’ की सन्धि से बना शब्द है-


A) उत्ज्वल
B) उजज्वल
C) उज्जवल
D) उज्ज्वल

View Answer

Related Questions - 5


‘वाणी + औचित्स’ का सही संधि शब्द कौन-सा है?


A) वाण्यौचित्स
B) वाणैचित्य
C) वाण्यैचित्य
D) वाणौचित्य

View Answer