Question :

‘एकैक’ में निम्न में से कौन-सी संधि है?


A) यण् संधि
B) अयादि संधि
C) वृद्धि संधि
D) गुण संधि

Answer : C

Description :


‘एकैक’ में वृद्धि सन्धि है, इसका विच्छेद एक + एक है। शेष विकल्प-

 

गुण – प्र + इत = प्रेत, पुष्प + इन्द्र = पुष्पेंद्र

यण् – नि + अस्त = न्यस्त, परि + अंक = पर्यंक

अयादि – चै + अ = चाय, भो + अन = भवन


Related Questions - 1


‘सख्यागमन’ का सही सन्धि-विच्छेद है-


A) सखी + आगमन
B) सखि + आगमन
C) सखी + गमन
D) संख्या + गमन

View Answer

Related Questions - 2


‘प्रातःकाल’ का संधि-विच्छेद है-


A) प्रातः + काल
B) परत + काल
C) प्रात + काल
D) प्रात + अकाल

View Answer

Related Questions - 3


‘विसर्ग’ के साथ स्वर अथवा व्यंजन के संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे किस संधि के नाम से जानते हैं?


A) स्वर सन्धि
B) व्यंजन सन्धि
C) विसर्ग सन्धि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘उद्धाटन’ का सन्धि-विच्छेद है-


A) उद् + घाटन
B) उत् + घाटन
C) उ + घाटन
D) उत + घाटन

View Answer

Related Questions - 5


‘विद्यालय’ का सही सन्धि-विच्छेद कीजिए।


A) विद्या + आलय
B) विद्य + आलय
C) विद्य + ओलय
D) विद्यया + आलय

View Answer