Question :

‘समास’ का अर्थ है-


A) संक्षेप
B) विच्छेद
C) विस्तार
D) नवीन अर्थ

Answer : A

Description :


‘समास’ का शाब्दिक अर्थ – संक्षेप| दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को समास कहते है। समास रचना में दो पद होते हैं, पहले पद को ‘पूर्वपद’ और दूसरे पद को ‘उत्तरपद’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘मनोहर’ का समास-विग्रह बताइए।


A) मन को हरने वाला
B) मनहर्ता
C) मन को चुराने वाला
D) प्रेम करने लायक

View Answer

Related Questions - 2


अन्नजल में कौन-सा समास है?


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 3


‘ गजानन ’ निम्न में से किस समास का उदाहरण है?


A) द्वंद्व समास
B) कर्मधारय समास
C) द्विगु समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 4


‘सिंहद्वार’ शब्द में समास है-


A) तत्पुरुष
B) अव्ययीभाव
C) कर्मधारय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘जलमग्न’ शब्द में समास होगा-


A) द्वन्द्व
B) अव्ययीभाव
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय

View Answer