Question :

‘तपोवन’ में कौन-सी संधि है?


A) स्वर सन्धि
B) व्यंजन सन्धि
C) विसर्ग सन्धि
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


‘तपोवन’ में विसर्ग सन्धि है, इसका विच्छेद तपः + वन है। शेष विकल्प-

 

स्वर – प्रति + ऊह = प्रत्यूह, परि + अटन = पर्यटन

व्यंजन – जगत् + माता = जगन्माता, सत् + मार्ग = सन्मार्ग


Related Questions - 1


‘जगन्नाथ’ शब्द में सही सन्धि है-


A) स्वर सन्धि
B) विसर्ग सन्धि
C) व्यंजन सन्धि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अत्यावश्यक’ का सन्धि-विच्छेद है-


A) अति + आवश्यक
B) अत्य + आवश्यक
C) अत्या + वश्यक
D) अत + आवश्यक

View Answer

Related Questions - 3


विसर्ग सन्धि है-


A) निष्कर्म
B) संयोग
C) सदैव
D) गिरीश

View Answer

Related Questions - 4


यदि ‘अ’ या ‘आ’ के आगे ‘इ’ या ‘ई’ आए तो दोनों के मिलने से _____________ बनता है।


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 5


भगवद्गीता का सन्धि-विच्छेद है-


A) भगवद् + गीता
B) भग + वद् + गीता
C) भगवत् + गीता
D) भग + वद्गीता

View Answer