Question :
A) सज्जन
B) परोपकार
C) विद्यालय
D) इत्यादि
Answer : A
किस शब्द में व्यंजन सन्धि है?
A) सज्जन
B) परोपकार
C) विद्यालय
D) इत्यादि
Answer : A
Description :
सज्जन में व्यंजन सन्धि है, इसका विच्छेद ‘सत् + जन’ तथा परोपकार का विच्छेद ‘पर + उपकार’ (गुण सन्धि), विद्यालय का विच्छेद ‘विद्या + आलय (दीर्घ सन्धि’) इत्यादि का विच्छेद ‘इति + आदि’ (यण् सन्धि) है।
नियम - यदि ‘क्’, ‘चू’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प’, के बाद किसी वर्ग का तृतीय या चतुर्थ वर्ण आए, या य, रु, ल, व, या कोई स्वर आए, तो ‘क्’, ‘च्’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प्’ के स्थान पर अपने ही वर्ग का तीसरा वर्ण हो जाता है, जैसे - दिक् + गज = दिग्गज, वाक् + जाल = वाग्जाल।
Related Questions - 1
‘प्रत्येक’ का सन्धि-विच्छेद होगा-
A) प्रत्य + एक
B) प्रति + एक
C) प्रति + ऐक
D) प्रत्ये + एक
Related Questions - 2
‘तल्लीन’ शब्द में सही सन्धि-विच्छेद है-
A) तल् + लीन
B) तद् + लीन
C) तत + लीन
D) तत् + लीन
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘पदोन्नति’ शब्द का सन्धि-विच्छेद सही है?
A) पद + ओन्नत
B) पद + अवनति
C) पदो + उन्नति
D) पद + उन्नति
Related Questions - 5
अन्ततोगत्वा का सन्धि विच्छेद होगा-
A) अन्ततः + गत्वा
B) अन्ततो + गत्वा
C) अनतः + तोगत्वा
D) कोई नहीं