Question :
A) सज्जन
B) परोपकार
C) विद्यालय
D) इत्यादि
Answer : A
किस शब्द में व्यंजन सन्धि है?
A) सज्जन
B) परोपकार
C) विद्यालय
D) इत्यादि
Answer : A
Description :
सज्जन में व्यंजन सन्धि है, इसका विच्छेद ‘सत् + जन’ तथा परोपकार का विच्छेद ‘पर + उपकार’ (गुण सन्धि), विद्यालय का विच्छेद ‘विद्या + आलय (दीर्घ सन्धि’) इत्यादि का विच्छेद ‘इति + आदि’ (यण् सन्धि) है।
नियम - यदि ‘क्’, ‘चू’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प’, के बाद किसी वर्ग का तृतीय या चतुर्थ वर्ण आए, या य, रु, ल, व, या कोई स्वर आए, तो ‘क्’, ‘च्’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प्’ के स्थान पर अपने ही वर्ग का तीसरा वर्ण हो जाता है, जैसे - दिक् + गज = दिग्गज, वाक् + जाल = वाग्जाल।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘संगम’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?
A) समाँ + गम
B) सन + गम
C) संग + म
D) सम् + गम
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा संधि-विच्छेद, व्यंजन संधि से संबंधित नहीं है?
A) निः + सन्देह
B) सम् + सार
C) जगत् + नाथ
D) तत् + लीन
Related Questions - 5
‘दुष्प्रकृति’ शब्द क सन्धि-विच्छेद है-
A) दुस् + प्रकति
B) दुः + प्रकृति
C) दुश्य् + प्रकृति
D) दुसप्र + कृति