Question :

किस शब्द में व्यंजन सन्धि है?


A) सज्जन
B) परोपकार
C) विद्यालय
D) इत्यादि

Answer : A

Description :


सज्जन में व्यंजन सन्धि है, इसका विच्छेद ‘सत् + जन’ तथा परोपकार का विच्छेद ‘पर + उपकार’ (गुण सन्धि), विद्यालय का विच्छेद ‘विद्या + आलय (दीर्घ सन्धि’) इत्यादि का विच्छेद ‘इति + आदि’ (यण् सन्धि) है।

 

नियम - यदि ‘क्’, ‘चू’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प’, के बाद किसी वर्ग का तृतीय या चतुर्थ वर्ण आए, या य, रु, ल, व, या कोई स्वर आए, तो ‘क्’, ‘च्’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प्’ के स्थान पर अपने ही वर्ग का तीसरा वर्ण हो जाता है, जैसे - दिक् + गज = दिग्गज, वाक् + जाल = वाग्जाल।


Related Questions - 1


‘निश्चय’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) निः + चाय
B) निः + चया
C) निः + चय
D) निष् + चय

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृति का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) सं + स्कृति
B) सम् + कृति
C) सं + कृति
D) सस् + कृति

View Answer

Related Questions - 3


दो वर्णो के मेल से होने वाले विकार या परिवर्तन को कहते हैं-


A) संधि
B) समास
C) उपसर्ग
D) प्रत्यय

View Answer

Related Questions - 4


नवोढ़ा का सन्धि-विच्छेद है-


A) नव + उढ़ा
B) नवो + ढ़ा
C) नव + ऊढ़ा
D) न + ओढ़ा

View Answer

Related Questions - 5


‘सदानन्द’ का सन्धि-विच्छेद कीजिए-


A) सत् + आनन्द
B) सत + आनन्द
C) सद + आनन्द
D) सदा + आनन्द

View Answer