Question :

किस शब्द में व्यंजन सन्धि है?


A) सज्जन
B) परोपकार
C) विद्यालय
D) इत्यादि

Answer : A

Description :


सज्जन में व्यंजन सन्धि है, इसका विच्छेद ‘सत् + जन’ तथा परोपकार का विच्छेद ‘पर + उपकार’ (गुण सन्धि), विद्यालय का विच्छेद ‘विद्या + आलय (दीर्घ सन्धि’) इत्यादि का विच्छेद ‘इति + आदि’ (यण् सन्धि) है।

 

नियम - यदि ‘क्’, ‘चू’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प’, के बाद किसी वर्ग का तृतीय या चतुर्थ वर्ण आए, या य, रु, ल, व, या कोई स्वर आए, तो ‘क्’, ‘च्’, ‘ट्’, ‘त्’, ‘प्’ के स्थान पर अपने ही वर्ग का तीसरा वर्ण हो जाता है, जैसे - दिक् + गज = दिग्गज, वाक् + जाल = वाग्जाल।


Related Questions - 1


विसर्ग से पहले ‘इ’ या ‘उ’ हो और बाद में ‘क’, ‘ख’, ‘ट’, ‘ठ’, ‘प’, ‘फ’ में से कोई वर्ण हो, तो विसर्ग का _________________ हो जाता है।


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


यदि इ, ई, उ, ऊ, और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आये तो इनका परिवर्तन क्रमशः यू, व् और र् में हो, तो उसमें कौन-सी सन्धि होगी?


A) गुण स्वर सन्धि
B) यण् स्वर सन्धि
C) वृद्धि स्वर सन्धि
D) अयादि स्वर सन्धि

View Answer

Related Questions - 3


‘निष्कपट’ शब्द का संधि-विच्छेद है-


A) निः + कपट
B) निष् + कपट
C) नि + कपट
D) निश् + कपट

View Answer

Related Questions - 4


‘तेजोमय’ का सही सन्धि-विच्छेद है-


A) तेज + ओमय
B) तेजः + अमय
C) तेजः + मय
D) तेजो + मय

View Answer

Related Questions - 5


दिये विकल्पों में से ‘स्वागत’ का विच्छेद क्या होगा?


A) स्व + अगत
B) सु + आगत
C) स्व + आगत
D) स्वा + गत

View Answer