Question :

‘जगन्नाथ’ शब्द में सही सन्धि है-


A) स्वर सन्धि
B) विसर्ग सन्धि
C) व्यंजन सन्धि
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


‘जगन्नाथ’ में व्यंजन सन्धि है, इसका विच्छेद जगत् + नाथ है। शेष विकल्प-

 

स्वर – दया + आनन्द = दयानन्द, वि + अर्थ = व्यर्थ

विसर्ग – दुः + साहस = दुःसाहस, निः + मम = निर्मम

उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है?


A) जगदम्बा
B) विद्यालय
C) संतोष
D) अहंकार

View Answer

Related Questions - 2


‘विसर्ग’ के साथ स्वर अथवा व्यंजन के संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे किस संधि के नाम से जानते हैं?


A) स्वर सन्धि
B) व्यंजन सन्धि
C) विसर्ग सन्धि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘अध्यापिकाएँ’ इस शब्द के वचन के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से संधि-विच्छेद का चयन करें।


A) अध्यापिका + ऐ
B) अध्यापिका + एँ
C) अध्यापिका + इकाएँ
D) अध्यापिका + ए

View Answer

Related Questions - 4


‘अनधिकृत’ शब्द का सन्धि-विग्रह होगा-


A) अन + अधिकृत
B) अन् + अधिकृत
C) अन्य + अधिकृत
D) अन्नधि + कृतं

View Answer

Related Questions - 5


‘निष्कपट’ शब्द का संधि-विच्छेद है-


A) निः + कपट
B) निष् + कपट
C) नि + कपट
D) निश् + कपट

View Answer