Question :

‘पवन’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?


A) पव + अन
B) पो + अन
C) पव + न
D) पो + अवन

Answer : B

Description :


‘पवन’ का विच्छेद पो + अन (अयादि सन्धि) है। अयादि संधि में ए, ऐ, ओ, औ के बाद यदि कोई असमान स्वर हो तो ए का ‘अय्’ ऐ का ‘आय्’ ओ, का ‘अव्’ तथा औ का ‘आव्’ हो जाता है। इसे ‘अयादि सन्धि’ कहते हैं।

 

जैसे-

ए/ऐ + अ/आ = अय/अया/आय/आया

ने + अन = नयन      शे + अन  = शयन

ओ/औ + अ/आ = अव/अवा/आव/आवा

भो + अन = भवन     पो + अन = पवन

ओ/औ + इ/ई/उ/ऊ = अवि/अवी/आदि/आवी/अवु/अवू/आवु/आवू

भो + इष्य = भविष्य     गो + ईश = गवीश


Related Questions - 1


‘निर्धन’ में कौन-सी संधि है?


A) अयादि संधि
B) यण् संधि
C) व्यंजन संधि
D) विसर्ग संधि

View Answer

Related Questions - 2


‘वृक्षच्छाया’ का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) वृक्ष + छया
B) वृक्ष + च्छाया
C) वृक्षच् + छाया
D) वृक्ष + छाया

View Answer

Related Questions - 3


‘पयः + धर’ का सन्धि रुप होगा-


A) पयधर
B) पयोधर
C) पयाधर
D) पयधार

View Answer

Related Questions - 4


‘विद्यालय’ का सही सन्धि-विच्छेद कीजिए।


A) विद्या + आलय
B) विद्य + आलय
C) विद्य + ओलय
D) विद्यया + आलय

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सा विग्रह वृद्धि संधि का नहीं है-


A) एक + एक
B) सु + अल्प
C) वन + औषधि
D) भाव + ऐक्य

View Answer