Question :

‘कल्पांत’ मे दीर्घ सन्धि है, इसका विच्छेद ‘कल्प + अंत’ होता है।


A) गुण सन्धि
B) यण् सन्धि
C) दीर्घ सन्धि
D) व्यंजन सन्धि

Answer : C

Description :


‘कल्पांत’ में दीर्घ संधि है, इसका विच्छेद 'कल्प + अंत' होता है |

जब ह्रस्व या दीर्घ ‘अ, इ, उ, ऋ, लृ’ के बाद ह्रस्व अथवा दीर्घ ‘अ, इ, उ, ऋ, लृ’ समान वर्ण आते हैं, तो दोनों के स्थान पर दीर्घ (आ, ई, ऊ, ऋ) आदेश हो जाता है। दीर्घ सन्धि को ‘सवर्ण दीर्घ’ सन्धि भी कहते हैं।

 

जैसे-

अ/आ + अ/आ = आ

परम + आनंद = परमानंद     परम + आवश्यक = परमावश्यक

इ/ई + इ/ई = ई

कवि + इच्छा = कवीच्छा       अति + इव = अतीव

उ/ऊ + उ/उ = ऊ

लघु + ऊर्मि = लघूर्मि          धातु + ऊष्मा = धातुष्मा

ऋ/ऋ + ऋ/ऋ = ऋ

मातृ + ऋण = मातृण         पितृ + ऋण = पितृण


Related Questions - 1


‘सूर्योदय’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है-


A) सूर्यो + दय
B) सूर्य + उदय
C) सूर्यः + उदय
D) सूर्ये + उदय

View Answer

Related Questions - 2


महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य मैं कौन –सा संधि नियम समाहित है?


A) अ + अ = ऐ
B) अ + ऐ = ऐ
C) आ + ए =ऐ
D) आ + ऐ = ऐ

View Answer

Related Questions - 3


‘अहंकार’ का संधि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?


A) अहम + आकार
B) अहम् + कार
C) अहम् + अकार
D) अहम + अकार

View Answer

Related Questions - 4


‘अन्यान्य’ शब्द का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) अ + न्याय
B) अन्य + अन्य
C) अन् + यान्य
D) अन्या + आन्य

View Answer

Related Questions - 5


‘शीतर्तु’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?


A) शि + रतु
B) शिता + रुतु
C) शीत + ऋतु
D) शित + रितु

View Answer