Question :

‘कल्पांत’ मे दीर्घ सन्धि है, इसका विच्छेद ‘कल्प + अंत’ होता है।


A) गुण सन्धि
B) यण् सन्धि
C) दीर्घ सन्धि
D) व्यंजन सन्धि

Answer : C

Description :


‘कल्पांत’ में दीर्घ संधि है, इसका विच्छेद 'कल्प + अंत' होता है |

जब ह्रस्व या दीर्घ ‘अ, इ, उ, ऋ, लृ’ के बाद ह्रस्व अथवा दीर्घ ‘अ, इ, उ, ऋ, लृ’ समान वर्ण आते हैं, तो दोनों के स्थान पर दीर्घ (आ, ई, ऊ, ऋ) आदेश हो जाता है। दीर्घ सन्धि को ‘सवर्ण दीर्घ’ सन्धि भी कहते हैं।

 

जैसे-

अ/आ + अ/आ = आ

परम + आनंद = परमानंद     परम + आवश्यक = परमावश्यक

इ/ई + इ/ई = ई

कवि + इच्छा = कवीच्छा       अति + इव = अतीव

उ/ऊ + उ/उ = ऊ

लघु + ऊर्मि = लघूर्मि          धातु + ऊष्मा = धातुष्मा

ऋ/ऋ + ऋ/ऋ = ऋ

मातृ + ऋण = मातृण         पितृ + ऋण = पितृण


Related Questions - 1


‘वाणी + औचित्स’ का सही संधि शब्द कौन-सा है?


A) वाण्यौचित्स
B) वाणैचित्य
C) वाण्यैचित्य
D) वाणौचित्य

View Answer

Related Questions - 2


‘पुनर्जन्म’ का सन्धि-विच्छेद है-


A) पुनर + जन्म
B) पुः + नरजन्म
C) पुः + नरजन्म
D) पुनर् + आजन्म

View Answer

Related Questions - 3


‘निश्छल’ का संधि-विच्छेद है-


A) निः + चल
B) निः + छल
C) निः + च्छल
D) निश + छल

View Answer

Related Questions - 4


‘अत्युक्ति’ शब्द में सन्धि है-


A) दीर्घ
B) गुण
C) यण्
D) अयादि

View Answer

Related Questions - 5


‘तेजोमय’ का सही सन्धि-विच्छेद है-


A) तेज + ओमय
B) तेजः + अमय
C) तेजः + मय
D) तेजो + मय

View Answer