Question :

जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं, वे प्रत्यय हैं-


A) कृत् प्रत्यय
B) तद्धित प्रत्यय
C) कृत व तद्धित प्रत्यय
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं, उन्हें तद्धित प्रत्यय कहते हैं, जैसे – गुरु, मनुष्य, चतुर, कवि, शब्दों में क्रमशः त्व, ता, तर, ता प्रत्यय जोड़ने पर गुरुत्व, मनुष्यता, चतुरतर, कविता शब्द बनते हैं।


Related Questions - 1


डिबिया में प्रयुक्त प्रत्यय है-


A) इया
B)
C) आई
D)

View Answer

Related Questions - 2


खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है?


A) आड़ी, ईय
B) ता, तर
C) वत, हर
D) ईला, नी

View Answer

Related Questions - 3


‘कृत’ प्रत्यय लगता है-


A) क्रिया के अन्त में
B) संज्ञा के अन्त में
C) सर्वनाम के अन्त में
D) विशेषण के अन्त में

View Answer

Related Questions - 4


गानेवाला, लघुत्तर शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?


A) वत, ईला
B) वाला, तर
C) आन, इक
D) ई, क

View Answer

Related Questions - 5


‘अनुज्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग किया जाता है?


A) आड्·
B) ईयत्
C)
D)

View Answer