Question :

‘पाण्डव’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?


A) कृदन्त
B) तद्धित
C) स्त्री
D) प्रत्यय नहीं है

Answer : B

Description :


‘पाण्डु’ में ‘अ’ तद्धित-प्रत्यय लगाने से पाण्डव बना है। व्यक्तिवाचक से अपत्यवाचक संज्ञाएँ किसी नाम के अंत में तद्धित प्रत्यय जोड़ने से बनती हैं,

जैसे – कुन्ती-कौन्तेय (‘एय’ तद्धित-प्रत्यय जोड़कर), कुरु-कौरव (‘अ’ तद्धित – प्रत्यय जोड़कर), पृथा-पार्थ (‘अ’ तद्धित-प्रत्यय जोड़कर)।


Related Questions - 1


‘य’ प्रत्यय से बना शब्द निम्न में से कौन है?


A) कृत्य
B) यहाँ
C) यह
D) यशस्वी

View Answer

Related Questions - 2


‘गमन’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?


A) अन
B)
C) मन
D) उन

View Answer

Related Questions - 3


‘प्रामाणिक’ शब्द के मूल शब्द और प्रत्यय का सही अलगाव है-


A) प्रमाणि + क
B) प्रमाण + इक
C) प्रा : माणिक
D) प्रमा + आणिक

View Answer

Related Questions - 4


____________ को शब्द के अंत में जोड़ा जाता है जिसका स्वतंत्र रुप से कोई प्रयोग नहीं होता है।


A) उपसर्ग
B) प्रत्यय
C) मुहावरों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा ‘लुटेरा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?


A) एरा
B) रा
C)
D) इरा

View Answer