Question :

‘पाण्डव’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?


A) कृदन्त
B) तद्धित
C) स्त्री
D) प्रत्यय नहीं है

Answer : B

Description :


‘पाण्डु’ में ‘अ’ तद्धित-प्रत्यय लगाने से पाण्डव बना है। व्यक्तिवाचक से अपत्यवाचक संज्ञाएँ किसी नाम के अंत में तद्धित प्रत्यय जोड़ने से बनती हैं,

जैसे – कुन्ती-कौन्तेय (‘एय’ तद्धित-प्रत्यय जोड़कर), कुरु-कौरव (‘अ’ तद्धित – प्रत्यय जोड़कर), पृथा-पार्थ (‘अ’ तद्धित-प्रत्यय जोड़कर)।


Related Questions - 1


निम्न में से ‘ई’ प्रत्यय से निर्मित शब्द कौन-सा नहीं है?


A) मंडली
B) नगरीय
C) टोकरी
D) नाली

View Answer

Related Questions - 2


‘इया’ प्रत्यय का प्रयोग किस शब्द में हुआ है?


A) भोजपुरिया
B) भारतीय
C) आतिथेय
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित मे प्रत्यय युक्त शब्द नहीं है-


A) बोली
B) भाषा
C) पिपासा
D) अंकुर

View Answer

Related Questions - 4


____________ को शब्द के अंत में जोड़ा जाता है जिसका स्वतंत्र रुप से कोई प्रयोग नहीं होता है।


A) उपसर्ग
B) प्रत्यय
C) मुहावरों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों के मूल शब्द तथा उसमें लगे प्रत्यय का क युग्म गलत है, वह है-


A) सुन्दरता – सुन्दर + ता
B) कठिनी – कठिन + आई
C) बचपन – बच + पन
D) पाँचवाँ – पाँच + वाँ

View Answer