Question :

____________ को शब्द के अंत में जोड़ा जाता है जिसका स्वतंत्र रुप से कोई प्रयोग नहीं होता है।


A) उपसर्ग
B) प्रत्यय
C) मुहावरों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्रत्यय को शब्द के अंत में जोड़ा जाता है जिसका स्वतंत्र रुप से कोई प्रयोग नहीं होता है, जैसे- मानव + ईय = मानवीय, लघु + ता = लघुता, बूढ़ा + आपा = बुढ़ापा।

मूलतः प्रत्यय के दो भेद हैं-

1. कृत प्रत्यय

2. तद्धित प्रत्यय

उपसर्ग – प्रबल, सदाचार, अधपका आदि शब्दों में क्रमशः प्र, सत् और अध उपसर्ग लगाये गये हैं।


Related Questions - 1


‘अंदाज’ शब्द किस भाषा का प्रत्यय है?


A) हिन्दी
B) संस्कृत
C) उर्दू
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है?


A) आड़ी, ईय
B) ता, तर
C) वत, हर
D) ईला, नी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा संधि-विच्छेद का एक गलत उदाहरण है?


A) महा + ओज
B) पो + अक
C) नौ + इक
D) परो + अपकार

View Answer

Related Questions - 4


‘इक’ प्रत्यय लगाने पर “सप्ताह” का रुप क्या होगा?


A) सप्ताहिक
B) साप्ताहिक
C) साप्तहिक
D) सप्तहिक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?


A) विकल
B) अलक
C) पुलक
D) धनिक

View Answer