Question :
A) क्रिया के अन्त में
B) संज्ञा के अन्त में
C) सर्वनाम के अन्त में
D) विशेषण के अन्त में
Answer : A
‘कृत’ प्रत्यय लगता है-
A) क्रिया के अन्त में
B) संज्ञा के अन्त में
C) सर्वनाम के अन्त में
D) विशेषण के अन्त में
Answer : A
Description :
क्रिया के अन्त में ‘कृत’ प्रत्यय लगता है और उनके मेल से बने शब्द को ‘कृदंत’ प्रत्यय, जबकि संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और अन्यय के अन्त में तद्धित प्रत्यय लगता है।
Related Questions - 1
सूची I में दिये गए धातु को सूची-II में दिए गए प्रत्यय से सुमेलित कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(a) पाठ | (i) इक |
(b) चाल | (ii) आ |
(c) झटक | (iii) आक |
(d) पशु | (iv) अक |
A) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
B) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
C) a-(iii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
D) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये।
A) अवना, खायी, या
B) वना, आई, इया
C) आवना, ई, या
D) आवना, आई, इया
Related Questions - 5
‘इक’ प्रत्यय लगाने पर “सप्ताह” का रुप क्या होगा?
A) सप्ताहिक
B) साप्ताहिक
C) साप्तहिक
D) सप्तहिक