Question :

रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करें-

 

_____________ और ____________ दोनों शब्दांश हैं, जिन्हें मूल शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण किया जाता है।


A) सन्धि, समास
B) क्रिया, समास
C) उपसर्ग, प्रत्यय
D) संज्ञा, विशेषण

Answer : C

Description :


उपसर्ग और प्रत्यय दोनों शब्दांश हैं, जिन्हें मूल शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण किया जाता है।

सन्धि – दो निकटवर्ती वर्णो के परस्पर मेल से जो विकार होता है वह सन्धि है।

समास – दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नये एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं, उसे समास कहते हैं।


Related Questions - 1


‘नि’ उपसर्ग ले बना शब्द कौन-सा है?


A) निराकार
B) निरंकार
C) निदर्शन
D) नीच

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?


A) क्षत्रिय
B) निरक्षर
C) चिरकाल
D) उत्तेजना

View Answer

Related Questions - 3


‘प्रत्येक’ शब्द में उपसर्ग है-


A) प्र
B) प्रति
C) प्रा
D) प्ररि

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?


A) मिलान
B) सुपुत्र
C) अधर्म
D) सुकर्म

View Answer

Related Questions - 5


 इनमें से क्य ‘उपसर्ग’ नहीं है?


A)
B) चिर
C) प्रति
D) इका

View Answer