Question :

उपसर्ग का प्रयोग होता है-


A) शब्द के आदि में
B) शब्द के मध्य में
C) शब्द के अन्त में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के समीप आकर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।


Related Questions - 1


इनमें से उपसर्ग से निर्मित कौन-सा शब्द अशुद्ध है?


A) अध्यात्म
B) वागिश
C) पर्याप्त
D) संग्रह

View Answer

Related Questions - 2


संगम, संवाद, संतोष, संस्कार, संयुक्त आदि शब्दों में ______________ उपसर्ग है।


A) सत्र
B) सन
C) सम्
D) सण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से एक में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) कुख्यात
B) कुचाल
C) कुलीन
D) कुयोग

View Answer

Related Questions - 4


किस क्रमांक में अति उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ?


A) अतिथि
B) अतिरिक्त
C) अत्यन्त
D) अत्याचार

View Answer

Related Questions - 5


‘अधिकार’ में उपसर्ग है-


A) कर
B) कार
C) अधि
D)

View Answer