Question :
A) संदिग्ध भूतकाल
B) संभाव्य भविष्यत
C) संदिग्ध वर्तमान
D) सामान्य भविष्यत्
Answer : B
‘कदाचित शाम तक वो वापस आ जाएँ।’ इस वाक्य में प्रयुक्त काल को पहचानें।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) संभाव्य भविष्यत
C) संदिग्ध वर्तमान
D) सामान्य भविष्यत्
Answer : B
Description :
‘कदाचित शाम तक वो वापस आ जाएँ।’ इस वाक्य में संभाव्य भविष्यकाल है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संदिग्ध भूतकाल – दुकाने बन्द हो चुकी होगी।
संदिग्ध वर्तमानकाल – आज विद्यालय खुला होगा।
सामान्य भविष्यकाल – बच्चें कैरम खेलेंगे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा संदिग्ध भूतकाल का उदाहरण है?
A) मैंने सामान वहीं रखा था
B) मैं सामान वहीं रखा था
C) मैंने वही सामान रखा था
D) मैंने वहीं सामान रखा होगा
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) हेतुहेतुमद् भूतकाल
C) सामान्य वर्तमानकाल
D) आसन्न भूतकाल
Related Questions - 3
“__________” निम्न में से कौन-सा वाक्य सामान्य भूतकाल का वाक्य है?
A) वर्षा हुई
B) शायद वर्षा हुई होगी
C) वर्षा अभी-अभी हुई
D) कुछ समय पहले वर्षा हुई थी
Related Questions - 4
‘सीता सो रही थी’ वाक्य का काल है-
A) सामान्य भूत
B) पूर्ण भूत
C) अपूर्ण भूत
D) संदिग्ध भूत
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?
A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।