Question :
A) कथें
B) ‘कथों’
C) कथानक
D) कथाएँ
Answer : D
‘कथा’ का बहुवचन होगा-
A) कथें
B) ‘कथों’
C) कथानक
D) कथाएँ
Answer : D
Description :
‘कथा’ का बहुवचन कथाएँ होगा। ‘आ’ अन्त वाले स्त्रीलिंग शब्दों के अन्त में आ के साथ एँ जोड़कर बहुवचन शब्द बनाया जाता है, जैसे –
एकवचन | बहुवचन |
दिशा | दिशाएँ |
शाखा | शाखाँ |
Related Questions - 1
Related Questions - 2
“मैने आम ले लिया है।” का बहुवचन क्या होगा?
A) मैने आम ले लिये हैं
B) मैंने आम लिये हैं
C) हमने आम ले लिये हैं
D) हमने आम ले लिया है
Related Questions - 3
‘गौ से’ का सामान्य बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
A) गौआओं से
B) गौ से
C) गायों से
D) गौएँ से
Related Questions - 4
‘देव प्रसन्न होकर मनुष्यों को वर देते हैं।’ वाक्य में प्रयुक्त ‘देव’ शब्द का बहुवचन बताए।
A) देवगण
B) देववृंद
C) देवलोग
D) देवजन
Related Questions - 5
‘लड़की पढ़ती है’ यह वाक्य बहुवचन में होता है-
A) लड़कियाँ पढ़ते हैं।
B) लड़कियाँ पढती हैं।
C) लड़कियाँ पढ़ती हैं।
D) लड़कीयाँ पढती है।