Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दोनों वचनों में समान रहता है?


A) कथा
B) सरसों
C) लता
D) कुटी

Answer : B

Description :


सरसों शब्द दोनों वचनों में समान रहता है, शेष विकल्प-

 

एकवचन बहुवचन
 कथा   कथाएँ
 लता  लताएँ
 कुटी  कुटीयाँ

 


Related Questions - 1


आदर देने एवं बड़प्पन हेतु किस वचन का प्रयोग होता है?


A) बहुवचन
B) एकवचन
C) सदा बहुवचन
D) सदा एकवचन

View Answer

Related Questions - 2


रामराज्य में भी प्रजा दुःखी थी।

 

दिए गए विकल्पों में से वाक्य में रेखांकित शब्द का बहुवचन कौन-सा है?


A) प्रज्ञा लोग
B) प्रजाजन
C) प्रजा
D) प्रजावर्ग

View Answer

Related Questions - 3


‘लड़की पढ़ती है’ यह वाक्य बहुवचन में होता है-


A) लड़कियाँ पढ़ते हैं।
B) लड़कियाँ पढती हैं।
C) लड़कियाँ पढ़ती हैं।
D) लड़कीयाँ पढती है।

View Answer

Related Questions - 4


‘सुधि’ का तिर्यक बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) सुधीजन
B) सुधिजन
C) सुधियों
D) सुधिगण

View Answer

Related Questions - 5


सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को चुनिये।


A) होश, लोग
B) प्राण, बाल
C) हस्ताक्षर, जनता
D) चर्चा, जनता

View Answer