Question :

अप्राणिवाचक शब्दों के लिंग निर्णय का आधार है-


A) उनके साथ प्रयुक्त क्रिया
B) उनके साथ प्रयुक्त विशेषण
C) उनके साथ प्रयुक्त अव्यय
D) A और B दोनों सही हैं।

Answer : D

Description :


प्राणिवाचक संज्ञाओं का लिंग निर्णय सरल है, किन्तु अप्राणिवाचक शब्दों के लिए निर्णय में कठिनाई होती है। कुछ अप्राणिवाचक सदैव पुल्लिंग और कुछ सदैव स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होते हैं- पुल्लिंग – हिमालय पर्वत, सतपुड़ा पर्वत।

स्त्रीलिंग – गंगा, यमुना, कावेरी।


Related Questions - 1


‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से ‘गुरु’ शब्द स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) गुरुनी
B) गुरुआइन
C) गुरुआनी
D) गुरुवती

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से पुल्लिंग शब्द को पहचानिए-


A) चिड़िया
B) भुजा
C) जाति
D) कपड़ा

View Answer

Related Questions - 4


स्त्रीलिंग शब्द अलग कीजिए-


A) हुलास
B) हरकत
C) हमला
D) हवाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


A) इच्छा
B) राष्ट्र
C) रक्षा
D) योग्यता

View Answer