Question :

अप्राणिवाचक शब्दों के लिंग निर्णय का आधार है-


A) उनके साथ प्रयुक्त क्रिया
B) उनके साथ प्रयुक्त विशेषण
C) उनके साथ प्रयुक्त अव्यय
D) A और B दोनों सही हैं।

Answer : D

Description :


प्राणिवाचक संज्ञाओं का लिंग निर्णय सरल है, किन्तु अप्राणिवाचक शब्दों के लिए निर्णय में कठिनाई होती है। कुछ अप्राणिवाचक सदैव पुल्लिंग और कुछ सदैव स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होते हैं- पुल्लिंग – हिमालय पर्वत, सतपुड़ा पर्वत।

स्त्रीलिंग – गंगा, यमुना, कावेरी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विकल्पों में से “दाता” शब्द का स्त्रीलिंग शब्द चुनिए।


A) दताइन
B) दाती
C) दात्रि
D) दात्री

View Answer

Related Questions - 2


“राजस्थान में अनेक बोलियाँ बोली जाती है।” वाक्य में ‘बोलियाँ’ शब्द है-


A) भाषा
B) पुल्लिंग
C) स्त्रीलिंग
D) बोली

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


A) डिबिया
B) दात्री
C) खटमल
D) जीभ

View Answer

Related Questions - 4


‘वीर’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या है?


A) कर्त्री
B) साम्राज्ञी
C) बलवती
D) वीरांगना

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से ‘पंडित’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) पंडिताइन
B) पंडिति
C) पंडीती
D) पंडितपत्नी

View Answer