Question :

लिंग की दृष्टि से ‘दही’ क्या हैं?


A) स्त्रीलिंग
B) पुल्लिंग
C) नपुंसकलिंग
D) उभयलिंग

Answer : B

Description :


लिंग की दृष्टि से ‘दही’ पुल्लिंग शब्द है, ईकारान्त संज्ञाएँ जैसे – नदी, रोटी, टोपी इत्यादि स्त्रीलिंग होती हैं, किन्तु अपवाद स्वरुप घी, मोती, दही, हाथी पुल्लिंग शब्द की श्रेणी में आते हैं। नपुंसक लिंग वैसे शब्द होते हैं जिनसे यह पता नहीं चलता कि वह पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग है।


Related Questions - 1


अप्राणिवाचक शब्दों के लिंग निर्णय का आधार है-


A) उनके साथ प्रयुक्त क्रिया
B) उनके साथ प्रयुक्त विशेषण
C) उनके साथ प्रयुक्त अव्यय
D) A और B दोनों सही हैं।

View Answer

Related Questions - 2


‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विकल्पों में से “दाता” शब्द का स्त्रीलिंग शब्द चुनिए।


A) दताइन
B) दाती
C) दात्रि
D) दात्री

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा पुल्लिंग शब्द है?


A) गिलहरी
B) कोयल
C) खटमल
D) मक्खी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है?


A) ऋतु
B) पण्डित
C) हंस
D) आचार्य

View Answer