Question :

लिंग की दृष्टि से ‘दही’ क्या हैं?


A) स्त्रीलिंग
B) पुल्लिंग
C) नपुंसकलिंग
D) उभयलिंग

Answer : B

Description :


लिंग की दृष्टि से ‘दही’ पुल्लिंग शब्द है, ईकारान्त संज्ञाएँ जैसे – नदी, रोटी, टोपी इत्यादि स्त्रीलिंग होती हैं, किन्तु अपवाद स्वरुप घी, मोती, दही, हाथी पुल्लिंग शब्द की श्रेणी में आते हैं। नपुंसक लिंग वैसे शब्द होते हैं जिनसे यह पता नहीं चलता कि वह पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग है।


Related Questions - 1


‘भवानी’ शब्द का पुल्लिंग शब्द क्या है?


A) भगवती
B) भव
C) भवानी
D) भगवान

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?


A) नमक
B) लौंग
C) भात
D) पनीर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


A) लगन
B) मीमांसा
C) आहट
D) माधुर्य

View Answer

Related Questions - 4


शब्द ‘दाँत’ इनमें से किस विकल्प को दर्शाता है


A) स्त्रीलिंग
B) पुल्लिंग
C) नपुँसकलिंग
D) उभयलिंग

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये विकल्पों में से ‘सम्राट’ शब्द का स्त्रीलिंग छाँटिये-


A) सम्राटी
B) समराटिन
C) सम्राज्ञी
D) स्त्री-सम्राट्

View Answer