Question :

‘चर्म’ शब्द का समभिन्नर्थक क्या है?


A) चरम
B) चमड़ा
C) चित्र
D) अंतिम

Answer : A

Description :


‘चर्म’ शब्द का समभिन्नर्थक शब्द चरम है। इस प्रकार समरुपी भिन्नर्थक शब्द – चार-चार संख्या, चारु – सुन्दर।


Related Questions - 1


“कुल” का अर्थ वंश होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कूल” का अर्थ ___________ होता है।


A) गर्म
B) किनारा
C) खूँटी
D) नैपुण्य

View Answer

Related Questions - 2


सही अर्थ वाला ‘शब्द-युग्म’ नहीं है-


A) अनिल – अलन = हवा - आग
B) अलि – अली = मोर - सखी
C) आदि – आदी = आरंभ - अभ्यस्त
D) जलज – जलद = कमल – समुद्र

View Answer

Related Questions - 3


‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-


A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़

View Answer

Related Questions - 4


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति

View Answer

Related Questions - 5


‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

View Answer