Question :

निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) व्योम
B) नभ
C) तल
D) गगन

Answer : C

Description :


तल भिन्न अर्थ वाला शब्द है, जिसका अर्थ ‘सतह, निचला भाग’ है, जबकि शेष विकल्प व्योम, नभ, गगन ‘आकाश’ के पर्याय शब्द हैं।


Related Questions - 1


अनेकार्थी शब्द ‘ अब्ज ’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए।


A) शंख
B) चन्द्रमा
C) मेघ
D) कपूर

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : शब्दों के अर्थ विकल्पों में दिए गए हैं इनमें कोई एक विकल्प गलत है अर्थात् (उस शब्द का अर्थ नहीं है) उस विकल्प का चयन कीजिए।

 

भाव


A) भवन
B) दर
C) विचार
D) अभिप्राय

View Answer

Related Questions - 3


जल, प्राण, पुत्र, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?


A) औषधि
B) सार
C) तत्त्व
D) जीवन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) सीमा
B) सागर
C) पारावार
D) जलधि

View Answer

Related Questions - 5


“ खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी ” में मरदानी शब्द का अर्थ है-


A) वीरांगना
B) पुरुषों जैसी
C) पुरुषत्ववान
D) लड़ाकू

View Answer