Question :

निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रभंजन


A) अंजन
B) तोड़-फोड़
C) खण्ड-खण्ड
D) तेज वायु

Answer : D

Description :


‘प्रभंजन’ का अर्थ तेज वायु या प्रचंड वायु है, जबकि अंजन का अर्थ ‘काजल या सुरमा’ है।


Related Questions - 1


शर्वरी का अर्थ है-


A) लड़की
B) दासी
C) शबरी
D) रात्रि

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : इन प्रश्नों में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) तात
B) पूज्य
C) पिता
D) मोती

View Answer

Related Questions - 3


‘एषणा’ का अर्थ है-


A) घृणा
B) अनिच्छा
C) अभिलाषा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) समस्या
B) जटिलता
C) कठिनाई
D) खेद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में एक ‘वर’ का अनेकार्थी नहीं है-


A) श्रेष्ठ
B) वरदान
C) पति
D) सुवर्ण

View Answer