Question :

निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) समझ
B) सोम
C) बुद्धि
D) अक्ल

Answer : B

Description :


सोम बेमेल शब्द है, जिसका अर्थ ‘यज्ञ में तर्पण के काम आने वाली एक लता’ है, जबकि समझ, बुद्धि और अल्क समान अर्थ वाले शब्द हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “हंस” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) सूर्य
B) योगी
C) श्वेत
D) अमृत

View Answer

Related Questions - 2


निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए।


A) नासिका
B) कान
C) अंग
D) नेत्र

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रत्यागमन


A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना

View Answer

Related Questions - 4


इनमें मूक का अनेकार्थक शब्द कौन-सा नहीं है?


A) गूँगा
B) चुप
C) शांत
D) विवश

View Answer

Related Questions - 5


‘ कौशिक ’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है।


A) संपेरा
B) विश्वमित्र
C) नेवला
D) शिव

View Answer