Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “हरि” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) मेढक
B) घोड़ा
C) सर्प
D) कामदेव

Answer : B

Description :


हरि एक अनेकार्थी शब्द है, इसके अन्य अर्थ – विष्णु, सिंह, सर्प, मेढ़क, बन्दर, पर्व, इंद्र, कामदेव, घोड़ा, चाँद, तोता, हिरण, हाथी, शिव, कोयल, हंस, पहाड़।


Related Questions - 1


निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) आभूषण
B) नागर
C) जेवर
D) अलंकार

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) निगाह
B) दृष्टि
C) नेत्र
D) नजर

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) सजा
B) बल
C) शक्ति
D) सेना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘एतराज’ है-


A) आफत
B) आपत्ति
C) संकट
D) विपत्ति

View Answer

Related Questions - 5


प्रज्ञाचक्षु का अर्थ हैं-


A) विद्वान
B) तीव्र दृष्टि
C) अन्धा
D) बड़ी आँखें

View Answer