Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “धात्री” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) माता
B) पृथ्वी
C) अबला
D) आया

Answer : C

Description :


अबला तथा पात्र शब्दों को ‘धात्री’ की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है, जबकि माता और पृथ्वी शब्दों को ‘धात्री’ के लिए प्रयोग किया जा सकता है। ‘नारी’ का अर्थ – अबला और ‘बरतन’ का अर्थ – पात्र है।


Related Questions - 1


इनमें मूक का अनेकार्थक शब्द कौन-सा नहीं है?


A) गूँगा
B) चुप
C) शांत
D) विवश

View Answer

Related Questions - 2


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) समस्या
B) जटिलता
C) कठिनाई
D) खेद

View Answer

Related Questions - 4


अनेकार्थी शब्द ‘नाग’ का निम्नलिखित में से एक अर्थ है-


A) रथ
B) पारा
C) हाथी
D) मोक्ष

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से “अपेक्षा” का अर्थ कौन-सा है?


A) उपेक्षा
B) अभिलाषा
C) अंधकार
D) स्निग्ध

View Answer