Question :

निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ प्रमत्त - स्वेच्छाचारी ’


A) उन्मत
B) प्रपीडित
C) परितप्त
D) उत्कृष्ट

Answer : A

Description :


प्रमत्त-स्वेच्छाचारी का अनेकार्थी शब्द उन्मत होगा। जबकि परितप्त का अर्थ – बहुत गरम और उत्कृष्ट का अर्थ – श्रेष्ठता, उत्तम।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गो’ का अर्थ नहीं है?


A) गाय
B) नदी
C) इन्द्रिय
D) गज

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए हुए शब्द में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) तुरंग
B) मृगेन्द्र
C) मृगराज
D) व्याघ्र

View Answer

Related Questions - 3


‘ अरुण ’ शब्द का अनेकार्थी है।


A) सूर्य, गुलाबी
B) प्रातःकालीन सूर्य, सिन्दूर
C) सिन्दूर, आक
D) सूर्य, नवीन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रत्यागमन


A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना

View Answer

Related Questions - 5


‘कोटि’ का अर्थ श्रेणी होता है। कोटि का अन्य अर्थ _______________ होता है।


A) लगन
B) समूह
C) करोड़
D) बहुत

View Answer