Question :

“ सुयश ” का पर्याय बताइए।


A) सुकीर्ति
B) उतपातु
C) सृजन
D) दिक्

Answer : A

Description :


‘सुयश’ का पर्यायवाची शब्द सुकीर्ति है, शेष विकल्प – उतपातु के पर्याय – उपद्रव, ऊधम, हुल्लड़, बखेड़ा। सृजन के पर्याय – सृष्टि, रचना, संसार।


Related Questions - 1


पाहुना का पर्यायवाची होगा-


A) कृषक
B) जंबूक
C) आगंतुक
D) आदित्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ आँख ’ का पर्यायवाची है-


A) लोचन
B) पावक
C) वसन
D) प्रभा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

View Answer

Related Questions - 5


‘ उपानह ’ शब्द किसका पर्यायवाची है?


A) जूता का
B) जोर का
C) जादू का
D) ज्येष्ठ का

View Answer