Question :

‘ जनार्दन ’ किसका पर्यायवाची है?


A) राम
B) कृष्ण
C) विष्णु
D) ब्रह्मा

Answer : C

Description :


‘जनार्दन’ विष्णु का पर्यायवाची है, इसके अन्य पर्याय – गरुड़ध्वज, अच्युत, लक्ष्मीपति, लक्ष्मीकान्त, उपेन्द्र, शेषशायी, चक्रपाणि।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

राम – रघुपित, राघव, रधुनाथ, सियाराम।

कृष्ण – राधापति, धनश्याम, मुरारि, माधव।

ब्रह्मा – विधाता, प्रजापति, धाता, प्रजाधिप।


Related Questions - 1


व्याल, उरग, पत्रग निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) भौंरा
B) हाथी
C) सियार
D) साँप

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द चनिए-

 

सुगंधि


A) बदबू
B) सौरभ
C) चमक
D) दुर्गन्ध

View Answer

Related Questions - 3


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से पर्याय शब्द-युग्म हैं-


A) स्त्री - पुरुष
B) वन - उपवन
C) नीर - क्षीर
D) निर्मल - पावन

View Answer

Related Questions - 5


खगेश का पर्यायवाची है-


A) वासुदेव
B) वाक्
C) वैनतेय
D) विधु

View Answer