Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वाणी
B) कमला
C) वीणापाणि
D) शारदा

Answer : B

Description :


कमला ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

सरस्वती – वाणी, वीणापाणि, शारदा, भारती, गिरा, वागीश, वागेश्वरी।

लक्ष्मी – रमा, कमला, भार्गवी, विष्णुप्रिया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 2


 अधोलिखित में कौन एक ‘घर’ का पर्यायवाची है?


A) अयन
B) चयन
C) मयन
D) घरन

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से एक शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) मत्स्य
B) मीन
C) शफरी
D) जलोदरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

संरचना


A) सुधार
B) बनावट या गठन
C) उपचार
D) रचित

View Answer

Related Questions - 5


‘ क्रोध ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) संताप
B) अमर्ष
C) वैमनस्य
D) भीति

View Answer