Question :

‘ जंगल ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) प्रमोद
B) विश्रान्ति
C) कान्तार
D) दिव

Answer : C

Description :


‘जंगल’ का पर्यायवाची शब्द कान्तार है, इसके अन्य पर्याय – विपिन, कानन, वन, अरण्य। प्रमोद – उल्लास, खुशी, आनंद, हर्ष।


Related Questions - 1


‘ चाँदनी ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) चन्द्रातप
B) कौमुदी
C) ज्योत्स्ना
D) मयंक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


‘ सौदामिनी ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है-


A) दारा
B) विद्युत
C) गंगोत्री
D) व्यापारी

View Answer

Related Questions - 4


दिये गये रेखांकित अक्षर का पयार्यवाची शब्द छाँटिये।

 

राष्ट्रीय झण्डे का हम सभी अभिवादन करते हैं।


A) वायुयान
B) पताका
C) नभयान
D) विमान

View Answer

Related Questions - 5


‘ बहिन ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) भगिनी
B) सहगर्भिणी
C) बांधवी
D) चित्रक

View Answer