Question :

‘ जंगल ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) प्रमोद
B) विश्रान्ति
C) कान्तार
D) दिव

Answer : C

Description :


‘जंगल’ का पर्यायवाची शब्द कान्तार है, इसके अन्य पर्याय – विपिन, कानन, वन, अरण्य। प्रमोद – उल्लास, खुशी, आनंद, हर्ष।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक शब्द ‘आम’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) अतिसौरभ
B) सहुकार
C) अंबु
D) रसाल

View Answer

Related Questions - 3


चंद्रिका का पर्याय है-


A) चन्द्रहास
B) रजत
C) कौमुदी
D) स्वर्णकिरण

View Answer

Related Questions - 4


‘ मृगेन्द्र ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) कुरंग
B) केसरी
C) भुजंग
D) तुरंग

View Answer

Related Questions - 5


‘ मार ’ शब्द पर्यायवाची है-


A) ‘जादू’ का
B) ‘स्वर्ण’ का
C) ‘अधम’ का
D) ‘अनंग’ का

View Answer