Question :

निम्नलिखित युग्मों में से विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) उन्मुख - विमुख
B) ऋत - अनृत
C) गत – विगत
D) मंद - द्रुत

Answer : C

Description :


शब्द       विलोम

उन्मुख     विमुख

ऋत       अनृत

गत       अनागत

मंद        द्रुत


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। विकल्प का चयन कीजिए।

 

सबल


A) निर्बल
B) समर्थ
C) अक्षम
D) संबल

View Answer

Related Questions - 2


‘ उक्त ’ शब्द का विलोम है-


A) अनुक्त
B) उपयुक्त
C) अनुपयुक्त
D) उपर्युक्त

View Answer

Related Questions - 3


‘ हानि ’ का विलोम ________________ है।


A) लाभ
B) फायदा
C) आमदनी
D) मुनाफा

View Answer

Related Questions - 4


‘ इष्ट ’ का विलोमार्थक शब्द है- 


A) विरोधी
B) अनिष्ट
C) आशंका
D) शत्रु

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न शब्द के विलोम शब्द चुनें।

 

सदैव


A) विरत
B) विरद
C) विरज
D) विरल

View Answer