Question :

‘ निषिद्ध ’ का सर्वथा उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है-


A) निश्चित
B) विहित
C) उचित
D) निर्मित

Answer : B

Description :


‘निषिद्ध’ का विलोम विहित होता है। अन्य विकल्प – निश्चित का विलोम अनिश्चित एवं उचित का विलोम अनुचित होगा।


Related Questions - 1


निर्देश : दिये गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

निर्मल


A) प्रदूषित
B) काला
C) मलिन
D) दूषित

View Answer

Related Questions - 2


स्वच्छ जल के अभाव में हमें ________________ जल पीकर ही प्यास बुझानी पड़ी।


A) दूषित
B) तप्त
C) शीतल
D) उष्ण

View Answer

Related Questions - 3


‘ पुरस्कार ’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) परोक्ष
B) दण्ड
C) क्षमा
D) डंडा

View Answer

Related Questions - 4


‘पक्षपाती होने की अपेक्षा ________________ रहने वाले का सम्मान होता है।’ इस वाक्य में पक्षपाती शब्द का विलोम शब्द बताइए, जो कि स्थान में सही अर्थ बतलाता है।


A) सदाचारी
B) नीतिवान
C) अनुशासित
D) निष्पक्ष

View Answer

Related Questions - 5


करुण का विलोम है-


A) निष्ठुर
B) कड़ा
C) मुलायम
D) निर्दयी

View Answer