Question :

निम्नलिखित में से ‘आलोक’ शब्द का विलोम है।


A) अद्धुत
B) अज्ञान
C) अंधकार
D) रात्रि

Answer : C

Description :


‘आलोक’ शब्द का विलोम अंधकार है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

शब्द   -   विलोम

अद्धुत   -  सामान्य

अज्ञान  -  ज्ञान/विज्ञात

रात्रि  -    दिवस


Related Questions - 1


उपयुक्त विलोम शब्द का चयन कीजिये-

 

उपकार


A) प्रतिकार
B) परोपकार
C) अपकार
D) अनुपकार

View Answer

Related Questions - 2


‘ संयोग ’ का विलोम शब्द है-


A) अयोग
B) वियोग
C) विरह
D) योगहीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित युग्मों में से विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) जय - पराजय
B) सार्थक - निरर्थक
C) पतन - उन्नति
D) धर्म - पुण्य

View Answer

Related Questions - 4


‘ जटिल ’ का विलोम शब्द है-


A) सरल
B) कुटिल
C) सहज
D) अजटिल

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गये शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

 

दुर्गम


A) सरस
B) सुगम
C) संगम
D) सरल

View Answer