Question :

उपजाऊ का विलोम है-


A) सिंचित
B) खाद
C) ऊसर
D) बंजर

Answer : C

Description :


‘उपजाऊ’ का विलोम ऊसर होता है, जबकि उर्वर का विलोम बंजर तथा सिंचित का विलोम असिंचित होता है।


Related Questions - 1


परोक्ष शब्द का विलोम है-


A) प्रत्यक्ष
B) अपरोक्ष
C) स्थूल
D) द्रष्टव्य

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा शब्द का सही विलोम होगा-


A) दुष्ट
B) दुर्जन
C) दुरात्मा
D) पापी

View Answer

Related Questions - 3


‘ तिमिर ’ शब्द का विलोम है-


A) आलोक
B) किरण
C) रंगीन
D) रंगहीन

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘उम्मीद’ का विलोम शब्द है?


A) मायूसी
B) आशा
C) अवनति
D) असंतोष

View Answer

Related Questions - 5


उसका ह्रदय इनता कोमल है कि मित्र तो क्या वह अपने _________________ को भी चोट नहीं पहुँचा सकता।


A) सहयोगी
B) शत्रु
C) प्रतिरोधी
D) विपक्षी

View Answer